प्रोफेशनल Free Blog Website कैसे बनाये||free blog kaise banaye 2021



વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙

ક્લિક કરો

प्रोफेशनल Free Blog Website कैसे बनाये||free blog kaise banaye 2021

Internet की दुनिया मे Blogging से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। क्या आप भी अपना Blog बना चाहते है या फिर एक free website बना चाहते है जिसे आप भी online पैसे कमाना शुरू कर सके तो आज हम आपको free Blog और Website कैसे बनाते है इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
Blog बनाने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बहुत सारे ऐसे Blogger है जिन्होंने Blogging को Part Time शुरू किया था और आज वह Blogging से इतना कमा लेते है कि उनको कोई नोकरी करने की जरूरत नही है। क्योकि Blog से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है इसे आप लाखों रुपये भी कमा सकते है और Js Gosai इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

Free Blog और Website बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे Platform मौजूद है। हम आपको उन दो Platform के बारे में बताने वाले है जो सबसे ज्यादा Popular और विश्वसनीय है जिसे आप एक free Blog और Professional Blog Website बना सकते है।

सबसे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि Blog क्या होता है और Blogger और Blogging किसे कहते है। ताकि आपके मन मे आने वाले बहुत सारे सवालों के जवाब आपको पहले ही मिल जाये।
Blog kya hai aur kaise kam karta hai

जब आप Google में कुछ Search करते है तो आपको बहुत सारे Result देखने को मिलते है। जिसे हम और आप जैसे लोग ही लिखते है उन्हें Blogger कहते है जो अपना knowledge Share करके लोगो की हेल्प करते है और Online पैसे कमाते है।

जैसे अपने सर्च किया “Free Blog website kaise banaye” और आपको कई सारे Result मिल जाते है जिसमे आपको आपका जवाब मिल जाता है जो Blogger जितना अच्छा पोस्ट लिखता है और Search engine optimization करता है उसकी पोस्ट सबसे ऊपर आती है।

जैसे कि आप जानते है कि किसी website को बनाने के लिए Computer Language का आना बहुत जरूरी होता है या फिर आपको इसके लिए पैसे देने पड़ते है परंतु बिना कोई पैसे दिये ही आप free Blog बना सकते है।

Blog एक Website जैसा ही है और बिल्कुल Website की तरह काम करता है और इसके लिए आपको Computer Language का ज्ञान हो ऐसा जरूरी नही है। तो चलिये जानते है कि free blog aur Website कैसे बनाते है।

Free Blog aur Website kaise banaye Step By Step Guid

Step 1:
सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।



Step 2:

लॉगइन करने के बाद आपके सामने इस तरह की एक भीड़ ओपन होगी।
नया ब्लॉग बनाने के लिए New Blog पर क्लिक करें।

Step 3:

अब आपके ब्राउज़र में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जहां पर आपको अपने न्यू ब्लॉक की details add करनी है, जैसे ब्लॉक का टाइटल, ब्लॉक का एड्रेस, ब्लॉग थीम/टेंप्लेट इत्यादि
Title: टाइटल में अपने नए ब्लॉग का नाम लिखना है, जैसे मेरे ब्लॉक का नाम Support Me India है ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉक का कोई अच्छा नाम रख सकते हैं।
Address: यहां आपको अपने ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है. ब्लॉगर पर पहले से लाखों लोगों ने ब्लॉक बनाया हुआ है इसलिए आपकी पसंद का URL उपलब्ध ना हो और error आज तो आप अपने ब्लॉग के लिंक में कुछ एक्स्ट्रा वर्ड जोड़ सकते हैं।
Theme: अपने ब्लॉग के लिए एक template चुने। फिलहाल आप कोई भी चीज सिलेक्ट कर लीजिए अब बाद में उसे चेंज कर सकते हो।
Complete setting करने के बाद create blog पर क्लिक करें।



Step 4:

जैसे ही आप create blog पर क्लिक करोगे तो आपका ब्लॉग बन चुका होगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard open हो जाएगा। अब यहां आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर click करके न्यू पोस्ट लिख सकते हो।
new post लिखने के लिए new post icon पर क्लिक करे।

लोकप्रिय पोस्ट लिखने की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें,
अगर आप थोड़ा बहुत कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानते है तो आपके लिए Free Blog और Website बनाना बहुत आसान है। हम आपको दो तरीको के बारे में बता रहे है जहाँ से आप free blog और website बनाकर अपने blogging career की शरुवात कर सकते है।

Blogger और WordPress यह free blog और website बनाने के लिए सबसे ज्यादा popular platform है आज हम आपको इन दोनों प्लेटफॉर्म पर free Blog कैसे बनाते है Step by Step सीखेगें
Blogger par free Blog kaise banaye

यह सर्विस आपको Google द्वारा दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog website बनाने के लिए काफ़ी Popular है। बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging career की शरुवात इसी से की है आप भी अपना ब्लॉग बनकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है।
1. सबसे पहले www.Blogger.com पर जाये

2. Blog Create करने के लिए अपने Gmail account से sign up करें

3. अब आपको दो option नज़र आते है Google+ Profile और Blogger Profile किसी एक को select करे और Profile set करें।इसके बाद Create Blog पर क्लिक करें नीचे दिए गए Step को follow करें।

Title

अपने blog का Title लिखे जैसे अगर आपके blog का address है www.jsgosai.com है तो यहाँ पर Js Gosai लिखें।

Address
अपने blog का address लिखे यह वो aadress है जिसे लोग Google में सर्च करके आपके blog तक पहुँचते है जैसे www.jsgosai.com अगर आपके द्वारा दिया गया address available होगा तो आपको “This Blog address is available” मैसेज दिखाई देगा।

Theme
आप अपने ब्लॉग की Theme किसी तरह की रखना चाहते है उसे भी select करें जिसे आप बाद में भी change कर सकते है।

Create Blog पर क्लिक करते ही आपका blog बनकर तैयार हो चुका है। अब आप अपने blog पर Post लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है और फिर उसे Google Adsense से जोड़कर पैसे कामना शरू कर सकते है।
WordPress par free Blog kaise banaye

WordPress blog और website बनाने के लिए दो प्लेटफॉर्म देता है जिसें एक Paid है जिसके लिए आपको Domain Name और WebHosting की ज़रुरत पड़ती है और दूसरा free है जिसे आप free blog बना सकते है तो चलिए जानते है wordpress पर free blog कैसे बनाते है।

1. सबसे पहले आपको www.Wordpress.com पर जाना है और उसमें Sign Up कर क्लिक करना है।

2. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है जिसके 4 Step को आपको follow करना है अपने blog का नाम , categories और Goal select करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे जैसे नीचे दिखया गया है।

3. अब अपने Blog का address डालें और Free blog address को select करें

4. इसके बाद आपको free Plan को select करना है और Start with free पर क्लिक करना है

अब अपने Gmail Account का address डालकर continue बटन पर क्लिक करे और बस आपका wordpress पर free blog बनाकर तैयार हो जाता है इन Step को follow करके आप अपना free Blog और website आसानी से बना सकते है। लेकिन Blog को Professional बनाने के लिए आपको कई सारी बातों को ध्यान रखना पड़ता है तो चलिये जानते है Professional Blog कैसे बनाते है।

also Read

♦ Blog के लिए Blog Niche कैसे चुने

♦ 10 मिनट में Blog और Website के लिए Article लिखे

♦ प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये

Free Blog को Professional Blog कैसे बनाये

1. सबसे पहले अपने free Blog के लिए अच्छी Theam Download करें

2. Blog का Interface और Navigation आसान बनाये

3. Blog के लिए logo और favicon Design करें

4. Blog में Social Sharing बटन लगायें

5. Blog Post categories बनाये

6. Blog के लिए Youtube, facebok, Twitter जैसी Social Media पर Account बनायें

7. Blog में About us, Privacy Policy, Disclaimer और Contact us जैसे important Page बनाये।

8. Custom domain add करें

9. Google Adsense से Approved करे और विज्ञापन लगायें

तो इस तरह आप अपने free ब्लॉग को प्रोफेशनल बना सकते है बहुत सारे Bloggers को Google Adsense से Approval नही मिलता है इसलिए अगर आप आसानी से गूगल एडसेंस approval पाना चाहते है तो आपको अपने free blog को Professional बनाये ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाले Readers को अच्छा लगाये और आप free Blog बनाकर पैसे कमा सके।

1. Blogging का सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने ख़ुद के बॉस बन जाते है।

2. Blogging से पैसे कमाने का पहला जरिया Google Adsense होता है इसलिए Blogging करने का मतलब है कि आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के साथ काम कर रहे है।

3. आप कही भी बैठकर अपना काम कर सकते है इसके लिए किसी ऑफिस की अवश्यकता नही होती।

4. आप किसी सामान्य नोकरी की तुलना में इसे ज्यादा पैसे कमा सकते है।

5. Blogging करने से आपका ज्ञान बहुत बढ़ जाता है और आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी हो जाती है।

6. Blogging से आप पैसों के साथ इन्टरनेट की दुनिया में famous हो सकते है।

7. Blog बनाकर Blogging करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की ज़रुरत नही पड़ती है।

8. Bloging से आप एक Writer बन सकते है और Books लिख सकते है।

9. Blogging से आप कई सारे माध्यमो के जरिये पैसे कमा सकते है जैसे Google Adsense, Affiliates Marketing, Product Reviews आदि।

10. Blogging से पैसे कमाने के साथ-साथ दूसरे लोगो की हेल्प करने का मौका मिलता है जो एक बहुत बड़ी बात है।

तो दोस्तों मुझे लगता है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की आप अपना खुद का Free Blog website कैसे बना सकते है और साथ ही free blog बनाने के क्या फ़ायदे है। मुझे उमीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी इसलिए इसे अपने उन दोस्तों के साथ Share करे जो free blog बनाकर काम कर सके और इसे पैसे कमा सके और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे Comment में बताये।
नमस्कार दोस्तों, आज का ये पोस्ट free blog kaise banaye उन लोगो के लिए है जो नही जानते है की free blog कैसे बनाते है। तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। मैंने इस पोस्ट में free blog बनाने के बारे में पूरा details में बताया है।

Blog एक तरह की वेबसाइट है जिससे आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है। यह दो तरह के होते है एक फ्री ब्लॉग जिसे हम blogger के नाम से जानते है और दूसरा paid ब्लॉग

यहां फ्री ब्लॉग सुनकर आप यह न सोचें कि आप इससे रुपये नही कमा सकते। ऐसा सोचना आप के लिए गलत हो सकता है क्योंकि आप जिस ब्लॉग पर ये पोस्ट पढ़ रहे है ये भी फ्री ब्लॉग है।

Internet की दुनिया मे Blogging से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। क्या आप भी Blog बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको free Blog कैसे बनाते है इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

ब्लॉग गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।

घर बैठे लोग अपना ब्लॉग लिख रहे और ढेरों पैसा कमा रहे हैं। यह बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्लॉग शब्द अंग्रेजी के “वेब-ब्लॉग” का ही संक्षिप्त रूप है, जिसकी शुरुआत 1998 ई. में हुई। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लॉग वेब दुनिया पर उपलब्ध एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ आप एक लेखक के रूप में अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं। ब्लॉग लिखना ही ‘ब्लॉगिंग’ कहलाता है और लिखने वाला एक ‘ब्लॉगर’।

Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है।

जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पढ़ना पसन्द करते है।

ब्लॉग के कंटेंट को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है। और एक ब्लॉग में कई सारे ब्लॉग पोस्ट हो सकते हैं। ब्लॉग को प्राइवेट भी रखा जा सकता है ताकि दूसरे लोग उसे देख न सकें। लेकिन इन्टरनेट पर मौजूद ज्यादातर ब्लोग्स सार्वजानिक होते हैं जिन्हें कोई भी पढ़ सकता है।

ब्लॉग बनाने के कई सारे फायदे होते हैं और अलग-अलग लोग अपने अलग-अलग फायदों के लिए ब्लॉग्गिंग करते हैं। कई लोगों का उद्देश्य इससे पैसे कमाना होता है तो कई लोग दूसरों की मदद करने के लिए ब्लॉग की शुरुआत करते हैं।

अब तो बड़े-बड़े कॉर्पोरेट ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं और वे अपने ब्लॉग पर ढेर सारे कंटेंट शेयर करते हैं और इस काम के लिए वे कई लोगों की एक पूरी टीम रखते हैं।

अब तो ब्लॉग्गिंग को एक बिज़नस की तरह देखा जाता है और लोग इसमें अपना करियर भी बनाने लगे हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ब्लॉग क्या है?

Blogger पर free blog बनाने से पहले आपको कुछ चीज़े जान लेनी चाहिये।

Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होता है और यह सर्विस आपको Google द्वारा दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog या website बनाने के लिए काफ़ी Popular है। बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging career की शरुवात इसी से की है आप भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है। Blogger को blogspot के नाम से भी जाना जाता है। blogspot एक blogging platform है जिसको google run कराता है। BlogSpot आपको ये opportunity देता है की आप इसके द्वारा एक free blog create कर सके।

free blog kaise banaye 2021

BlogSpot पर free blog create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने browser में https://www.blogger.com लिख कर सर्च करना होगा। जब आप blogger.com के homepage आ जाये उसके बाद वहाँ पर अपने gmail acount से login करे।

Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर new blog का option दिखाई देगा। आपको new blog पर click करना होगा।

New blog पर click करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा।

जिसमे Title का जो column होगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का title लिखना होगा जैसे- wphindiguide

Address वाले column में आप अपने ब्लॉग का url लिखे। जैसे कि - wphindiguide.blogspot.com Address में आप जो लिखेंगे वह आपके ब्लॉग का url होगा और आपका ब्लॉग ओपन करने पर ब्राउज़र में वही url show करेगा।

Template वाले ऑप्शन में नीचे दी गयी कोई भी Template choose कर सकते है। आप बाद में अपने Template को कभी भी change करके अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी लगा सकते है।
ये तीनो चीज़े करने के बाद Create Blog पर click कर दे।

Congratulations आपका new ब्लॉग बन गया है। लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है।

Free blog create करने के बाद आपको कुछ setting को set करना बहुत ही जरुरी होता है

ब्लॉग बनाने के बाद important सेटिंग्स करे

ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ इंपोर्टेंट सेटिंग को ऑन करना बहुत जरूरी होता है। वरना आपका ब्लॉग गूगल सर्च में रैंक नहीं करेगा। ब्लॉग में जरूरी सेटिंग को ऑन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
  • सबसे पहले ब्लॉगर डासबोर्ड में लॉगिन करे।
  • उसके बाद setting ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब पेज को स्क्रॉल करके नीचे आइए। अब आपको crawler and indexing का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहां आपको enable custom robots.txt को enable कर लेना है।
  • अब आपको enable custom header tag को enable कर देना है।
  • अब home page tag पर क्लिक करे उसके बाद एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा जिसमे all और noodp ऑप्शन को enable करके नीचे save पर क्लिक करे।
  • अब Archive and search page tag पर क्लिक करके noindex और noodp को enable करके save करे।
  • फिर post and page tag पर क्लिक करें और फिर all और noodp ऑप्शन को enable करके save कर लीजिए।
अब आपके ब्लॉग में सेटिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से पूरी हो गई है। अब आपको अपने ब्लॉग को customize करना होता है जिससे आपका ब्लॉग good looking और प्रोफेशनल लगे। आप Gooyaabitemplates और Themeforest.net से फ्री में कस्टम टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है। यह सभी टेम्पलेट seo friendly और responsive होती है। जिससे आपका ब्लॉग गूगल में भी रैंक करता है।

ब्लॉगर को customized कैसे करे

ब्लॉग की सेटिंग करने के बाद Most important चीज़ जो आपके ब्लॉग में करने की जरूरत है वह ये है की आप अपने blog के default template को change करके कोई बढ़िया और good looking template upload करे।

ब्लॉगर को कस्टमाइज करने के लिए सबसे पहले Blogger Dashboard में लॉगिन करें।
अब आपको Theme का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे।
यहां पर आपको Backup And Restore का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
आप यहां upload पर क्लिक करे और अपने कंप्यूटर फोल्डर से टेम्पलेट को सेलेक्ट करे जो टेम्पलेट आपने डाउनलोड किया था और अपलोड करें।

अब आपको अपने ब्लॉग में logo add करने की जरूरत है। logo add करने के लिए आप ब्लॉगर के dashboard में जाकर Layout पर click करे। उसके बाद आपको ऊपर एक header option दिखाई देगा। आप उस पर click करके अपने blog के लिए logo एड कर सकते है।

ब्लॉग में जरूरी pages बनाए

ब्लॉग कस्टमाइज करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ जरूरी pages बनाना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने ब्लॉग में ये पेजेस नही बनाते है तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है इसलिए आप अपने ब्लॉग में जरुरी pages को create करे जैसे- About, Contact और privacy policy ब्लॉग में पेज बनाने के लिए आप blog के dashboard में लॉगिन करे और लेफ्ट साइड Pages ऑप्शन पर click करके ये तीनो पेजेस जरूर बनाए।

अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से setup हो गया। अब आप अपने ब्लॉग पर post लिखना शुरु कर सकते है। और जब आपके ब्लॉग पर अच्छे views आने लगेंगे उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से monetize करके पैसे कमाना शुरु कर सकते है।

Blog को Google AdSense से कैसे जोड़े?

1. सबसे पहले आपको blogger डैशबोर्ड में लॉगिन करना है। जहा आपको Earning का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

2. अब पर आपके सामने क्रिएट गूगल ऐडसेंस अकाउंट का ऑप्शन आएगा। गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम, पता, email id और कुछ जरूरी इन्फॉर्मेशन को भरनी होती है इसके बाद आपका एडसेंस अकाउंट signup हो जाता है।

3. अकाउंट बनाने के बाद गूगल ऐडसेंस आपको एक कोड देता है। आप उस कोड को कॉपी करे और ब्लॉगर डासबोर्ड में लॉगिन करे।

4. ब्लॉगर में लॉगिन करने के बाद Theme ऑप्शन पर क्लिक करे।

5. अब एक नया पेज ओपन होगा जहा आप Edit Html ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने html कोड ओपन हो जायेगी। जिसमे ऊपर आपको कुछ इस तरह का <Head> लिखा हुआ दिखाई देगा।

6. आपने एडसेंस का जो कोड कॉपी किया था उसे <Head> के नीचे paste कर देना है।

7. अब आपको 2 सप्ताह इंतजार करना होगा। गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट को चेक करेगा अगर आपने अच्छा और यूनिक कॉन्टेंट लिखा है तो आप को अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर एडसेंस का ad दिखाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाए

Wordpress एक ऐसी popular blogging system है जो की हमे अपने CMS से website edit , customize और manage करने की फुल facility देता है। मतलब है की आप अपने blog को अपने हिसाब से जैसे चाहे customized या design कर सकते है।

WordPress पर blog और website बनाने के लिए दो प्लेटफॉर्म होता है। जिसमे एक Paid है जिसके लिए आपको Domain Name और WebHosting की ज़रुरत पड़ती है और दूसरा free है जहा आप free blog बना सकते है तो चलिए जानते है wordpress पर free blog कैसे बनाते है।

wordpress पर blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले hosting buy करनी पड़ती है किसी अच्छे hosting website provider जैसे कि (bluehost, hostgator) से ये प्रोसेस बहुत जरुरी होता है। लेकिन आज मैं आप को wordpress पर फ्री मे blog कैसे बनाते है उसके बारे मे पूरी जानकारी यहां देने वाला हूँ।

WordPress पर free blog बनाए step by step

WordPress पर फ्री blog बनाना Blogger के जितना ही आसान है तो चलीये सिख लेते है wordpress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है।

सबसे पहले आप अपनी computer में किसी भी ब्राउज़र में www.wordpress.com लिख कर वर्डप्रेस के वेबसाइट पर जाना है।

उसके बाद वहां आपको 2 options मिलेंगे, एक है Website के लिए और दूसरा है Blog के लिए। दोनों में कुछ फरक नही है, बस यहां आपको website और blog के हिसाब से अलग-अलग theme select करने का मौका मिलता है। यदि आप blog बनाना चाहते है तो Start with a blog पर click करे।
अगर आप website बनाना चाहते है तो Start With a Website पर click करे।

फिर next page में ये आपको आपकी blog का Category पूछेगा मैंने यहाँ अपने मुताबिक “Writing & Books” को select कर रहा हु।

उसके बाद Next page में आपकी category का sub-category सेलेक्ट करना है। यहां आप कोई भी ऑप्शन select कर लीजिये।

फिर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक theme select करना होगा, जो आपकी blog के design को प्रदर्षित करेगा।

Next page में, आपको आपके WordPress blog केलिए एक domain name select करना होगा, जो की unique हो। फिर आपको “Free” के option में click करना होगा।

Plans page में “Free” का option select कर लीजिये।

अब आपको wordpress पर अपना account बनाना है।
Your email address :- इसमें आप को अपना email address डालना है.
Choose a username :- यहाँ पर आप को अपना username डालना है.
Choose a password :- इसमें आप को एक अच्छा और strong password
डालना है.
Create My Account :- अगर आप ने पूरी जानकारी भर दिया है तो create my accout पर click कर दे।

Create my account पर click करते ही आपके सामने एक new पेज ओपन होगा। अब आप को Continue पर click कर देना है।

continue पर click करने के बाद आप के email पर एक mail आयेगा उसमे एक link होगा आपको उस पर click करना है। जौसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आप का email ऑटोमैटिक verify हो जाएगा।

congratulation अब आप का वर्डप्रेस पर फ्री blog बन चुका है।

निष्कर्ष :- तो आज इस आर्टिकल मे हमने सीखा free blog kaise banaye हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप सिख गए होंगे free blog kaise banate hai अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post