PPF Account Benefits: Know what is the advantage and disadvantage||Online PPF Account Opening Process ||PPF Interest Calculator



વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙

ક્લિક કરો

PPF Account Benefits: Know what is the advantage and disadvantage||Online PPF Account Opening Process ||PPF Interest Calculator

What is PPF Public Provident Fund Account: PPF Account Benefits: Friends, in the tax saving and savings schemes run by the Government of India, PPF i.e. Public Provident Fund! The most important saving and tax saving scheme is in this scheme as well! You are also given a complete guarantee of the security of the money deposited by you from the government. Interest is given to you under this scheme at the rate of 7.1%.
PPF Account Benefits: Any Indian citizen can get the benefit of this savings and investment scheme of the government. Friends, if we talk about the interest rate, then with PPF account you can get better and better returns than bank fixed deposits. Opening this account and depositing money in it is completely voluntary. ppf The account also gives you tax exemption under section 80C of the Income Tax Act.

PPF Account Benefits: The entire responsibility of the implementation of this account lies with the Government of India. And the interest received on this account is also given to you by the Government of India. PPF account account can be opened with the help of bank or post office. PPF by Govt. Completely exempted from tax! That is, you do not have to pay any kind of tax on the withdrawal made from it.


ppf Benefits Of PPF Account : PPF Account Benefits: Friends, if you talk about the benefits ie benefits from PPF account, then this investment scheme is a much better scheme! This is the reason why people invest heavily in this scheme. Because this scheme provides you many other benefits apart from giving you income tax exemption which are as follows!

Benefits Of PPF Account : PPF Account Benefits:

  • PPF by the government. Guaranteed return on investment is assured under the scheme! Therefore this scheme is safe from the point of view of investment and security. Under this scheme, interest is given to you at the rate of 7.1% on the basis of compound interest. Which gives you better interest on your total deposits under this savings and investment scheme.
  • Investors are eligible to withdraw funds from PPF account in case of emergency. PPF Account Benefits: Under the scheme, all investors can get the benefit of exemption up to 1.50 lakh under section 80C of the Income Tax Act 1961. Interest is calculated after the 5th of every month under the scheme. If the investor keeps on contributing to the contribution made by him before this fixed date, then his profit keeps on increasing. All the members of a family whether they are employed or businessmen can open their PPF account.
  • If parents want, they can also open PPF account for their children. After which the account will have to be operated by the guardians or legal parents till the child becomes a child. PPF Account Benefits: This scheme is very beneficial for low and medium income group. Because the minimum annual investment and maximum annual investment under this scheme is between Rs 500 to 1.50 lakh!
  • This scheme encourages small savings and investments. So that enough opportunities for saving and investment can be made available to the people. More than one person can be appointed as a nominee under the account. Provided that it is mandatory to give the details of the nominee in this regard.

Features of PPF Public Provident Fund Account:

PPF Account Benefits: Friends, if we talk about the features and benefits of PPF Public Provident Fund Account, then PPF is the most popular government scheme from investment point of view! Under this scheme, you are given compound interest on your investment by the government at the rate of 7.1%. This is the most important feature of PPF account! That it does not matter the age limit or whether you do a job or business! This account can be opened by you very easily!

Key Features of PPF Account: Long Term Investment:

PPF ie Public Provident Fund is a long term investment plan. If we talk about withdrawal, then withdrawal from PPF account can be done only after the completion of 15 years. Its total maturity period is 15 years. Later, if you want, after the completion of 15 years, you can extend it for another 5 years. Under this, premature withdrawal of money is allowed only in situations like emergency and emergency.

PPF पर इंटरेस्ट रेट : PPF पर 7.1% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है ! पी.पी.एफ. बैलेंस पर हर माह ब्याज की गणना की जाती है ! और प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में कुल ब्याज अकाउंट होल्डर के पी.पी.एफ. खाते में जमा कर दिया जाता है ! सरकार द्वारा प्रत्येक तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा की जाती है ! हर महीने, ब्याज राशि की कैल्कुलेशन हर महीने की 5 तारीख के बाद, महीने के आखिरी दिन तक के सबसे कम PPF बैलेंस पर की जाती है ! इसलिए, सभी PPF निवेशकों को प्रत्येक माह की 5 तारीख से पहले अपने PPF खाते में धनराशि ! (अंशदान) को जमा यानी की कॉन्ट्रीब्यूशन करने की सलाह दी जाती है ! जिससे कि जमाकर्ताओं को अधिक लाभ प्राप्त हो सके !

निवेश अंशदान की लिमिट : निवेश की दृष्टि से PPF सभी वर्ग के लिए बेहतर विकल्प है ! इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि कम आय अर्जित करने वाला व्यक्ति भी इसके अंतर्गत निवेश शुरू कर के लाभ प्राप्त कर सकता है ! पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत न्यूनतम वार्षिक अंशदान 500 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक हो सकता है !

PPF Public Provident Fund Account की अन्य विशेषताएं :

टैक्स का प्रावधान : PPF सरकार द्वारा आय पर लगाये जाने वाले आयकर यानी कि टैक्स में छूट तो देता ही देता है ! इसके साथ ही साथ इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को कुल जमा किये गए मूलधन और कुल प्राप्त ब्याज ! यानी कि टोटल मेच्योरिटी अमाउंट पर ब्याज नहीं देना पड़ता है !

पी.पी.एफ लोन : अन्य बचत एवं निवेश योजनाओं जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना ! इत्यादि पर लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है ! मगर PPF पर आप लोन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ! पी.पी.एफ. अकाउंट के तीन वर्ष पूरे हो जाने पर तीन वर्ष से छः वर्ष के अंतराल के मध्य अकाउंट में उपलब्ध ! कुल धनराशि के लगभग 25% हिस्से तक का लोन बैंक द्वारा लोन लिया जा सकता है !

नाबालिकों के लिये PPF : अभिभावकों द्वारा नाबालिकों के लिए PPF अकाउंट खुलवाकर उसका संचालन किया जा सकता है ! जब तक वह बालिक यानी कि 18 वर्ष की उम्र न पूरी कर ले !

अकाउंट की सीमा : पी.पी.एफ.अकाउंट के लिये कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गयी है एक परिवार में कितने ही PPF अकाउंट खोले जा सकते हैं ! मगर प्रत्येक अकाउंट के अंतर्गत अधिकतम 1.5 लाख रूपये का वार्षिक निवेश किया जा सकता है !

मीडिएटर की भूमिका : बैंक इस स्कीम के तहत केवल मध्यस्थता यानी की मीडिएटर की भूमिका अदा करते हैं ! इस योजना के तहत आप जो भी धनराशि खाते में जमा करते हैं ! उस धनराशि से सीधा सम्बन्ध सरकार का होता है न कि बैंकों का !

पी.पी.एफ. अकाउंट के लिए जरुरी दस्तावेज :

Documents Required For PPF Account : PPF खाता खोलते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ! अकाउंट खोलने के लिये दिये गए दस्तावेजों की लिस्ट निम्नलिखित है !
  • Self Identity Documents : Aadhar Card, Voter ID Card, Driving License.
  • PPF Application Form (Form A)
  • PAN Card
  • Passport Size Photograph
  • Nominee Form (Form E)

ऑनलाइन पी.पी.एफ. अकाउंट कैसे खोलें आवेदन प्रक्रिया :

Online PPF Account Opening Process : भारत सरकार द्वारा पी.पी.एफ. अकाउंट खोलने के लिये कई सारे बैंक अधिकृत किये गये हैं ! इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी अपना पी.पी.एफ. अकाउंट खोल सकते हैं ! अकाउंट खोलने के लिए आपको दो विकल्प मिल जाते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन !

ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने निकटतम बैंक ब्रांच विजिट करना पड़ेगा जहाँ से आप अकाउंट ओपनिंग फॉर्म प्राप्त कर के ! अपना पी.पी.एफ. अकाउंट खोलने के लिए आवेदन कर सकते है ! ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने के लिये अगर आप पी.पी.एफ. के अंतर्गत सरकार द्वारा अधिकृत बैंकों की नेट सर्विस का उपयोग करते हैं ! तो आप घर बैठे ही अपना पी.पी.एफ अकाउंट खोलने के लिये आवेदन कर सकते हैं !

Online PPF Account Opening Process Step #1.

  • ऑनलाइन पी.पी.एफ. अकाउंट खोलने के लिये सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग अपना यूज़र आई.डी. और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा !
  • इसके बाद आपको सर्विसेज के ऑप्शन्स में जाकर ओपन पी.पी.एफ. अकाउंट पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही आपके सामने PPF Account का सेक्शन ओपन हो जाएगा !
  • PPF Account के सेक्शन पर आपको दो विकल्प देखने को शो हो जायेंगे -First – Self Account और Secound – minor Account
  • अगर आप स्वयं के लिए अपना पी.पी.एफ अकाउंट खोल रहे हैं तो आपको सेल्फ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके अलावा अगर आप नाबालिक के लिए PPF अकाउंट खोल रहे हैं ! तो आपको माइनर के ऑप्शन पर क्लिक करना है !

Online PPF Account Opening Process step #2.

  • ऑप्शन सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको अपनी बैंकिंग जानकारियाँ और नॉमिनेशन सम्बन्धी जानकारियों को फिल कर लेना है !
  • जानकारियों के वेरीफाई हो जाने के बाद आपको अपने द्वारा जमा किये जाने वाले प्रारंभिक अंशदान जितने भी अमाउंट से आप इस खाते को खोलना चाहते हैं उस राशि को फिल करना है !
  • बैंक द्वारा आपको ऑटो डेबिट सर्विस को इनेबल करने का भी ऑप्शन मिल जाता है ! अगर इस सर्विस को आपके द्वारा इनेबल कर लिया जाता है ! तो हर बार आपको प्रीमियम जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है बैंक द्वारा स्वतः प्रीमियम काट लिया जाता है !
  • ऑटो प्रीमियम इनेबल कर लेने के बाद आपको रिकवेस्ट ओ.टी.पी. के ऑप्शन पर क्लिक करना है ! जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी. आ जाएगा !

Online PPF Account Opening Process step #3.

  • डिटेल्स और ओ.टी.पी. का सक्सेसफुली वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका पी.पी.एफ. अकाउंट सक्सेसफुली ओपन हो जाता है !
  • अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आपको अपने अकाउंट नंबर को भविष्य के रेफरेंस के लिए सेव कर के रख लेना है! जिससे की भविष्य में आप अपने पी.पी.एफ अकाउंट को एक्सेस कर पायेंगे !
  • कुछ बैंकों द्वारा अकाउंट रेफरेंस नंबर के साथ आपके द्वारा फिल की गयी डिटेल्स की हार्ड कॉपी आपको अपने kyc दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करने के लिए बोला जाता है ! जिसके बाद बैंक द्वारा आपकी डिटेल्स को रिवेरिफाई करने के बाद आपका पी.पी.एफ. अकाउंट ओपन कर दिया जाता है !
  • पी.पी.एफ अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया बैंकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है ! इसके लिये आपको आवेदन करने से पूर्व जानकारी को हासिल कर लेना होगा !

Offline PPF Account Opening Process :

  • ऑफलाइन माध्यम से अगर आप PPF अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने निकटतम बैंक ब्रांच अथवा पोस्ट ऑफिस में विजिट करना पड़ेगा ! जहाँ से आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाएगा ! फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा ! जानकारियों को दर्ज कर लेने के बाद आपको सम्बंधित दस्तावेजों जैसे की aadhar card pan card voter ID Driving License के साथ फॉर्म को बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जमा करना पड़ेगा जिसके बाद आपका PPF अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा !
  • फॉर्म में आपको किन किन जानकारियों को भरना है ! इसके लिए PPF अकाउंट ओपनिंग फॉर्म का प्रारूप निचे दिया जा रहा है जहाँ से आप यह पता लगा सकते हैं ! कि आपको किन-किन जानकारियों को फॉर्म में फिल करना होगा !

Online PPF Account Balance Checking Process :

  • निवेश और बचत योजना पी.पी.एफ के अंतर्गत खुलने वाले पी.पी.एफ खाते का अगर आपको बैलेंस चेक करना है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा ! इसके लिये यह जरुरी है कि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हों तभी आप ऑनलाइन माध्यम से अपना PPF Account Balance चेक कर पायेंगे !
  • यूज़र आई.डी. और पासवर्ड डालकर सबसे पहले आपको PPF अकाउंट में लॉग इन करना होगा !
  • लॉग इन करने के बाद आपको चेक अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन शो होगा !
  • चेक अकाउंट बैलेंस के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अपना पासवर्ड फिल करना होगा और प्रोसीड तो चेक पर क्लिक करना होगा !
  • प्रोसीड होने के बाद आपका PPF Account Balance आपको आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा !
Offline PPF Account Balance Checking Process :

  • अगर आपने अपना खाता PPF स्कीम के अंतर्गत अपना PPF खाता बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खुलवा रखा है ! तो आप ऑफलाइन अपनी PPF खाते की पासबुक को बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस से प्रिंट कराकर अपना वर्तमान PPF Balance चेक कर सकते हैं ! इसके लिये आपको अपने निकटतम बैंक ब्रांच अथवा पोस्ट ऑफिस में विजिट करना पड़ेगा !
  • इसके अलावा अगर आप चाहे तो अपना वार्षिक अकाउंट स्टेटमेंट भी बैंक से आवेदन कर के प्राप्त कर सकते हैं इस माध्यम से भी आपको आपका PPF अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा ! कुछ बैंकों द्वारा ऑटो पासबुक अपडेट के लिए मशीनें भी लगायी गयी हैं जिसमें की आप खुद ही अपनी पासबुक को प्रिंट कर पायेंगे !
  • बैलेंस के साथ साथ आप अपने द्वारा की गयी निकासियों का भी पता यहाँ से लगा सकते हैं ! की आपके द्वारा कितना पैसा कब कब अग्रिम निकासी के रूप में निकला गया है और कितना पैसा जमा किया गया है !

PPF Account Balance Withdrawal Process :

  • PPF Withdrawal Method & Process : बचत एवं निवेश योजना पी.पी.एफ. के अंतर्गत इन्वेस्टमेंट मेच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष निर्धारित किया गया है ! यानी की इस स्कीम के तहत 15 वर्ष पूरे हो जाने के बाद ही आप अपने द्वारा जमा की गयी राशि की निकासी कर पायेंगे ! मगर फिर भी आवश्यकता और इमरजेंसी जैसी परिस्थितियों में आप अपने PPF फंड से निकासी कर सकते हैं !
  • PPF फण्ड से विड्रावल निकासी करने के नियम :
  • आपातकालीन स्थितियों में पी.पी.एफ फंड से निकासी की जा सकती है !
  • आवश्यकता पड़ने पर प्रति वर्ष आंशिक निकासी यानी की थोड़े पैसों की निकासी की जा सकती है !
  • आपके द्वारा आंशिक निकासी फॉर्म C को भरकर ही की जा सकती है !
  • निकासी करने के लिए आपको बैंक को एक डिक्लेरेशन फॉर्म भी सबमिट करना पड़ता है जिसमें इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि उस वर्ष में आपके द्वारा कोई भी अतिरिक्त निकासी नहीं की गयी है !
  • निकासी अगर नाबालिक बच्चे के लिये की जा रही है ! तब भी अभिभावकों को एक डिक्लेरेशन फॉर्म बैंक को सबमिट करना पड़ता है ! जिसमें यह स्पस्ट करना पड़ता है कि निकासी नाबालिक के सम्बन्ध में की जा रही है जो कि अभी भी नाबालिक है और वर्तमान में जीवित है !
  • वित्तीय वर्ष के अंत में उपलब्ध कुल जमा राशि का 50% हिस्सा अग्रिम निकासी के रूप में निकाला जा सकता है !
  • फॉर्म C के साथ साथ निकासी के लिए पास बुक कॉपी को भी जमा करना पड़ता है !
  • जिस भी वर्ष में आपको निकासी करनी है आप चाहे तो उसके पिछले वित्तीय वर्ष में उपलब्ध राशि पर भी निकासी कर सकते है अथवा उस वर्ष से चार साल पहले उपलब्ध राशि पर भी निकासी कर सकते हैं यह आपकी इच्छा और जरुरत पर निर्भर करता है !

पी.पी.एफ अकाउंट पर लोन कैसे प्राप्त करें (PPF Loan) :

  • बात करें अगर लोन की तो PPF आपको कुछ शर्तों पर लोन की सुविधा प्रदान करता है ! यानी की अगर आपका पी.पी.एफ अकाउंट खुला है और आपके द्वारा निरंतर समय पर अकाउंट में अंशदान राशि क्रेडिट की जाती रहती है ! तो 3 वर्ष की अवधि के पूरा हो जाने के बाद अपने PPF Account पर लोन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ! इसके लिए आपको बैंक के थ्रू apply करना पड़ता है ! अप्लाई करने के बाद बैंक द्वारा आपकी डिटेल्स को वेरीफाई करके आपके खाते में कुल जमा राशि का लगभग 25% हिस्सा बैंक द्वारा लोन के रूप में आपको प्रदान कर दिया जाता है ! पी.पी.एफ लोन की कुछ विशेषताएं निम्न हैं –
  • खाते में उपलब्ध कुल जमा के 25% हिस्से तक का लोन आवेदनकर्ता को दिया जाता है !
  • अगर आप PPF लोन अप्लाई करते हैं तो आपको 2% अधिक ब्याज देना पड़ता है !
  • खाता खोलने के बाद तीन वर्ष पूरे हो जाने के बाद सिर्फ 3 वर्ष से 6 वर्ष के मध्य ही PPF लोन लिया जा सकता है !
  • बैंक द्वारा PPF लोन प्राप्त करने के लिये आपको फॉर्म D फिल करना पड़ता है !
  • जिस भी वर्ष में आप PPF लोन अप्लाई करेंगे उसके पिछले वर्ष में उपलब्ध कुल जमा राशि के 25% तक के हिस्से का लोन आपको दिया जाता है !
PPF Interest Calculator :

दोस्तों PPF पर ब्याज की गणना 7.1% की दर से की जाती है पी.पी.एफ चक्रिवृद्धि ब्याज प्रदान करने वाली स्कीम है ! पी.पी.एफ के अंतर्गत किसी भी महीने के लिए ब्याज की गणना करते हुए उस माह की 5 तारीख़! अथवा उससे पहले किये गये इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखकर ही ब्याज की गणना की जाती है !

महीने की 5 तारीख के बाद किये गए इन्वेस्टमेंट को अगले माह के इंटरेस्ट कैलकुलेशन में शामिल किया जाता है ! इसीलिए इस बात पर जोर दिया जाता है की आप अपना इन्वेस्टमेंट 5 तारीख से पहले पहले कर दें जिससे की आपको वर्तमान माह में जमा की गयी धनराशि पर भी ब्याज मिल सके !

पी.पी.एफ खाता कैसे ट्रांसफ़र करें (PPF Account Transfer):

अगर आपने भी अपना PPF खाता किसी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खुलवा रखा है ! तो यह खबर आपके लिये जानने वाली है कि आप अपने PPF Account को कैसे और कहाँ कहाँ ट्रांसफ़र करा सकते है ! जिससे की कई बार जब आपका ट्रांसफ़र अन्य राज्यों में हो जाता है या फिर जब आप स्थायी रूप से किसी अन्य राज्य में रहने लगते हैं ! तब आपको अपना PPF Account ट्रांसफ़र कराने के लिये किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े !

Post a Comment

Previous Post Next Post